शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने ली भाजपा जिला संगठन की बैठक और भाजपा के नए कार्यालय की कराई रजिस्ट्री

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को क्वारसी स्थित सर्किट हाउस में जिला भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राकेश त्रिपाठी जी ने ली। साथ ही बैठक में कायमपुर मोड़ पर बनाए जाने वाले  बीजेपी के नए कार्यालय को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी।
प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने बैठक में बोलते हुए कहा कि इस समय भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम चल रहे हैं। भाजपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षित कार्यकर्ता होता है।
इससे पहले भारत दीक्षित ने अलीगढ़ रजिस्टार ऑफिस में जाकर नए भाजपा कार्यालय की रजिस्ट्री कराई।
सर्किट हाउस हुए कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ भेंट कर लखनऊ से पधारे पदाधिकारियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उमेश राघव, धर्मेंद्र चौधरी, शिवनारायण शर्मा, जयदीप गॉड, अश्वनी ठाकुर, पीयूष दत्त शर्मा, राकेश सिंह, हरिशंकर गॉड, सीताराम अग्रवाल, गजमोतिन राजपूत, मनोज सिंह, राजकुमार भारद्वाज, राजीव शर्मा, अवधपाल सिंह, श्यौराज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आशीष कुमार उपस्थित रहे।

http://dhunt.in/buCqI?s=a&uu=0xc51a0626e26b0240&ss=wsp



http://imagestimes.com/?p=1622http://imagestimes.com/?p=1622

कोई टिप्पणी नहीं: