भारत में गरीबी को एक बड़ी और गंभीर समस्या के रूप में देखा जा सकता है| आर्थिक असमानता समाज में गहरी खाई बना रही है | समाज का एक छोटा तबका मालामाल और एक बड़ा वर्ग गरीबी का दंश झेलता हुआ| चंद अमीरों के हिस्से में सारी सुविधाए और आगे बरने के सारे मौके लेकिन गरीब ज़रूरी सुविधायों से भी महरूम|