सोमवार, 21 दिसंबर 2020

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले कट्टरपंथी

https://www.ablivenews.com/2020/12/21/190761/
प्रेस विज्ञप्ति
21 दिसंबर 2020

एएमयू में मोदी का विरोध करने वाले कट्टरपंथी : आशीष कुमार

भाजपा जिला प्रवक्ता आशीष कुमार ने कहा कि 22 दिसंबर को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी का केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनकी मानसिकता कट्टरवाद का समर्थन करती है। मोदी देश के लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए प्रधानमंत्री हैं, वे किसी भी विश्वविद्यालय कार्यक्रम में शरीक होने का अधिकार और स्वतंत्रता रखते हैं। इरफान हबीब जैसे इतिहासकारों को अपने गिरेवान मैं झांक कर देखना चाहिए, जिन्होंने इतिहास के साथ भी खिलवाड़ किया है। रिटायरमेंट के बाद भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इरफान हबीब इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उनको समझना होगा कि यह सूचना क्रांति का समय है, अब वे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बरगला कर अपने कट्टर मंसूबों को पूरा नहीं कर सकते हैं। उन्हें तो गलत इतिहास लिखने के लिए देश और समाज से माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अलीगढ़ स्वागत के लिए तत्पर है।

आशीष कुमार
प्रेस विज्ञप्ति21 दिसंबर 2020एएमयू में मोदी का विरोध करने वाले कट्टरपंथी : आशीष कुमारभाजपा जिला प्रवक्ता आशीष कुमार ने कहा कि 22 दिसंबर को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एएमयू कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मोदी का केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनकी मानसिकता कट्टरवाद का समर्थन करती है। मोदी देश के लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए प्रधानमंत्री हैं, वे किसी भी विश्वविद्यालय कार्यक्रम में शरीक होने का अधिकार और स्वतंत्रता रखते हैं। इरफान हबीब जैसे इतिहासकारों को अपने गिरेवान मैं झांक कर देखना चाहिए, जिन्होंने इतिहास के साथ भी खिलवाड़ किया है। रिटायरमेंट के बाद भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इरफान हबीब इस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उनको समझना होगा कि यह सूचना क्रांति का समय है, अब वे अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बरगला कर अपने कट्टर मंसूबों को पूरा नहीं कर सकते हैं। उन्हें तो गलत इतिहास लिखने के लिए देश और समाज से माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अलीगढ़ स्वागत के लिए तत्पर है।आशीष कुमार