भारतीय मीडिया में प्राइवेट पार्टनरशिप |
मीडिया विमर्श -
मीडिया नेट व प्राइवेट पार्टनरशिप का
जाल देखिएगा, बैनेट एंड कोलमन ग्रुप
की करीब 500 से ज्यादा कंपनियों मे हिस्सेदारी है। दैनिक भास्कर की करीब 100
प्राइवेट कंपनियों में हिस्सेदारी है। इस व्यवसाय में तमाम मीडिया ग्रुप अपने हाथ
अजमा रहे हैं चाहे वह हिन्दुस्तान ग्रुप, नेटवर्क 18, सन नेटवर्क, एनडीटीवी या जी
नेटवर्क हो। इसके लिए इन्होंने कई प्रकार की शब्दावलियों का भी अविष्कार किया है। इस
प्रकार के व्यवसाय में विज्ञापन छापने के एवज में नकद रकम नहीं ली जाती है बल्कि
उस कंपनी की हिस्सदारी ले ली जाती है। ऐसे में वह मीडिया ग्रुप उस कंपनी के कुछ
प्रतिशत भाग का मालिक हो जाता है। मीडिया समूहों के द्वारा देश की छोटी कंपनियों
के साथ इस प्रकार की डील करने में ज्यादा तरजीह दी जाती है। इस प्रकार का समझौता
दस पांच पेज के कानूनी दस्तावेजों के साथ किया जाता है। समझौतों के साथ मीडिया
कंपनी उस कंपनी को विज्ञापन व कई अन्य फंडों के जरिए व्यापार को बढावा देने का
भरोसा भी दिलाती है। व्यापार की नजरिए से यह बेहद लाभदायक तरीका है। कंपनी के
लाभ-हानि के साथ मीडिया ग्रुप की लाभ हानि भी जुडी होती है।
लेकिन पत्रकारिता की नजरिए से यह उसूलों
और नैतिकता के खिलाफ है। यदि हमारा मीडिया उन कंपनियों के साथ जुडने से लाभ-हानि
में तब्दील होता है तो पत्रकारिता की निष्पक्षता को खतरा हो जाता है। वह उन
व्यक्तियों या कंपनियों के खिलाफ कभी खबर चलाने में कतराते हैं जिससे उन्हें सीधा
नुकसान होता है। वर्तमान मीडिया में इस के प्रभावों को आसानी से देखा जा सकता है।
अनेकों बार इन्हीं लाभ-हानि के डर से मीडिया में खबरें नहीं आ पाती है।
आश्चर्य की बात तो यह कि इस पर भारत में
कहीं चर्चा देखते को नहीं मिलती है। सभी मीडिया घराने पत्रकारिता के उसूलों को ताक
पर रख अधिक से अधिक लाभ के चक्कर में लगे हुए हैं। गजब की बात तो यह है कि ये मीडिया
ग्रुप इन सबमें लिप्त होने के बावजूद अपने को पाक साफ सिद्ध करने में कोई कसर नही
छोड़ते हैं। आवश्यकता है पत्रकारिता जगत में इस पर गंभीर और सार्थक बहस की जाए। चाहे
सेल्फ रेगुलेशन के जरिए ही लेकिन इस हवस प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए तभी
पत्रकारिता की गरिमा और विश्वास को जिंदा रखा जा सकता है। मीडिया रेगुलेशन
संस्थाओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।
आशीष कुमार
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग,
देवसंस्कति विश्वविद्यालय, हरिद्वार