सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

अब्दुल्ला देश से माफी मांगे

https://circle.page/post/3581294?utm_source=an&person=3314650

प्रकाशन हेतु
12 अक्टूबर 2020


फारूक अब्दुल्ला देश से माफी मांगे :  आशीष कुमार

भाजपा जिला अलीगढ़ के प्रवक्ता आशीष कुमार ने फारुख अब्दुल्ला द्वारा चीन के समर्थन में दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके बयान को देश विरोधी बताया। फारूक अब्दुल्ला ने हाल में बयान दिया था कि चीन की मदद से वे जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए बहाल करेंगे। फारूक अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार करते हुए जिला प्रवक्ता आशीष कुमार ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला खाते भारत देश का है लेकिन पैरोकारी चीन और पाकिस्तान की करते हैं। उनका बयान संविधान और देश के खिलाफ है। फारूक अब्दुल्ला के देश विरोधी बयानों को पूरा देश सुन रहा है। सुविधाएं देश से पाते हैं और समर्थन चीन को देते हैं। फारूक अब्दुल्ला को दिए गए बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए। 
आशीष कुमार ने आगे कहा कि फारूक अब्दुल्ला अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं। पाकिस्तान और चीन के एजेंट बनकर देश में काम कर रहे हैं। उनको याद रखना चाहिए कि यह मोदी की सरकार है, किसी भी प्रकार की देश विरोधी गतिविधियों को नहीं होने दिया जाएगा। उनको इस समय केवल गिलगित और बालटिस्तान पर बात करनी चाहिए। हमें मोदी की सरकार पर पूरा भरोसा है जल्दी ही अक्साई चीन और पीओके भारत के हिस्से होंगे। उन्हें पाकिस्तान और चीन से कहना चाहिए कि वे भारत की भूमि को खाली करें। पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने वाला चीन जमीन खोर बन गया है। चीन के कारण साउथ एशिया और साउथ चाइना सी में अराजकता का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है, पूरी दुनिया के सामने कटोरा फैलाकर भीख मांगता है और उस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ाने के लिए करता है। यदि पाकिस्तान या चीन देश की संप्रभुता का सम्मान नहीं करेंगे तो उन्हें भारतीय सेनाओं द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा। इस बात को दोनों देश भलीभांति जानते हैं। एलओसी और एलएसी पर उड़ान भरते राफेल, चिनूक और अपाचे पाकिस्तान और चीन की सेना में खौफ पैदा कर रहे हैं। भारतीय सेना गद्दारों और दुश्मनों को सबक सिखाने में पूरी तरह सक्षम है। भारत की शक्ति का लोहा पूरी दुनिया मांग रही है। मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। अब किसी देश विरोधी में इतनी शक्ति नहीं कि वह कश्मीर में दोबारा 370 लागू करवा सके।

आशीष कुमार
जिला प्रवक्ता
भाजपा, अलीगढ़।

कोई टिप्पणी नहीं: